Uttar Pradesh Government | उत्तर प्रदेश सरकार

प्रिय छात्र छात्राओं एवं सम्मानित अभिभावक गण,

ज़िंदगी में हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे हमेशा याद रखें ।

हर व्यक्ति अपनी ज़िंदगी में एक लक्ष्य निर्धारित करता है, तो हमारे छात्र व शिक्षक उसे प्राप्त करने के लिए सतत उसका चिंतन व मनन करते रहें तथा उसे कार्यान्वित करें ताकि उसमे निष्क्रियता न आए।

एक उद्देश्य की सफलता के लिए हमें हजारों असफलता झेलनी पड़ सकती है, हमें उससे निराश नहीं होना है।

मैं सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं छात्रोंओ का आह्वान करती हूँ। आओ हम सब मिल के अपने अपने उद्देश्यों की प्राप्ति करते हुए, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के उद्देश्यों की प्राप्ति की ओर बढ़ें।

श्रीमती रीनू भारती
प्रधानाचार्य

आदर्श कन्या इन्टर कॉलेज
टप्पल रोड जेवर, निकट अंबेडकर पार्क, जेवर
गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश, पिन – 203135

Renu Bharati principal adarsh kanya inter college jewar

श्रीमती रीनू भारती, प्रधानाचार्य